पंडरिया कुकदूर:-सिंगपुर के बच्चों को पानी बाटल वितरित।

पंडरिया कुकदूर:-सिंगपुर के बच्चों को पानी बाटल वितरित।

जिला मुख्यालय कवर्धा से 55 कि मी सुदूर वनांचल क्षेत्र सिंगपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजर्षि पांडेय ने अपनी ओर से एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बच्चों को पानी बॉटल का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर माध्यमिक शाला माठपुर के प्रधान पाठक गणेश सिंह ,रघुनंदन गुप्ता सी ए सी ,सिद्ध राम मंडावी प्रधान पाठक ,चैतराम धुर्वे ,श्रीमती राधा धुर्वे ,कु श्यामा मेश्राम,धर्मराज वर्मा प्रधान पाठक व बच्चे उपस्थित रहे ।
विदित रहे शिक्षक राजर्षि पांडेय द्वारा अपनी पदस्थापना के समय से ही विद्यार्थियों के हित मे खेल क्षेत्र में ,अधोसंरचना में ,मैदान निर्माण ,विभिन्न अयोजन के साथ साथ शैक्षणिक क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ निरंतर आर्थिक सहयोग व मदद करते आ रहे है ।