वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कबीरधाम पुलिस के द्वारा अपनाया जा रहा विभिन्न तरीका।
दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को चिन्हित कर रेडियम पट्टी एवं मोड़ पर उगे झाड़ियों की सफाई लगातार जारी।
वाहन चालकों को वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने एवं वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने दिया गया समझाइस।
जिले में वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक यातायात/नक्सल श्री पी.आर. कुजूर के मार्गदर्शन में यातायात शाखा के प्रभार में सहायक उप.निरीक्षक श्री छित्तर सिंह के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी गणों से प्राप्त निर्देश पर अभियान चलाकर कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे क्रमांक- 30 बिलासपुर रोड जोराताल मोड, समनापुर तिराहा, के आसपास लगातार वाहन दुर्घटनाओं का घटित होने की सूचना प्राप्त हो रही है। जिस का विशेष ध्यान रखते हुए रोड के आस पास उगे झाड़ियों की साफ-सफाई कराई गई, जिससे वाहन चालक को वाहन चलाते समय मोड़ तथा पुल पुलिया स्पष्ट तौर पर दिखे और बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही रायपुर रोड मुख्य मार्ग, लोहारा रोड बाईपास तिराहा, बिलासपुर रोड, भोरमदेव तिराहा आदि चौक चौराहों पर रेडियम पट्टी लगवाया गया है, तथा दुपहिया वाहन में चलने वाले वाहन चालकों को हेलमेट का उपयोग करने, गाड़ी धीमी गति से चलाने, दाएं बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने, लाइसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज साथ रखकर वाहन चलने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, वाहन को सीमित गति में चलाने, वाहन के आवश्यक दस्तावेज कंप्लीट रखने, दाएं और बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने, समय-समय पर वाहन का फिटनेस चेकअप कराने, लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में वाहन ना चलाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन को व्यवस्थित रखने, मालवाहक वाहन में ओवरलोडिंग ना करने तथा यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक व्यक्ति को ना बैठाने, समझाइश दिया जा रहा है। यदि लापरवाही पूर्वक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए या वाहन चलाते पाए गए तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त चलानी कार्यवाही करने हिदायत दिया गया है। उक्त कार्यवाही में यातायात शाखा प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक छित्तर सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, आरक्षक छत्रपाल सिंह, अमित चंद्रवंशी, सतीश मिश्रा, मनोज साहू एवं समस्त यातायात पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।