पानी की विकट समस्या को लेकर जनपद सदस्य बिलासा पंद्राम ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुई-कुकदुर- जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद क्षेत्र क्रमांक-1 की जनपद सदस्या श्रीमती बिलासा पंद्राम ने क्षेत्र के पहाड़ी ग्रामों में पेयजल संकट को लेकर कलेक्टर कबीरधाम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भेलकी के आश्रित ग्राम चुलटोला, बदनाचुआ, लारीपारा, ग्राम पंचायत छिंदीडीह के आश्रित ग्राम सारपानी, धोबे, ग्राम पंचायत सेंदूरखार, एरूनटोला ,साईटोला, ग्राम पंचायत कांदावानी के रूखमीदादर,बाहपानी, भल्लीनदादर, ग्राम पंचायत बिरहुडीह के पंडरीपानी, मजगांव, गभौड़ा,लिफड़ीपानी, नवापारा,करहालू
सहित कई आदिवासी बाहुल्य पहाड़ी ग्रामों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में इन गांवों के कुएं और हैंडपंप सूख चुके हैं, जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को खासकर नाला और झिरिया से पानी लाना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
जनपद सदस्य ने मांग की कि इन ग्रामों में जल्द से जल्द पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को इस विकट समस्या से राहत मिल सके।

