AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
खैरागढ़ 12 अक्टूबर 2024// स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु बस्तर में राज्य स्तरीय सरस मेला का आयोजन दिनांक 12 से 19 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। जिसमे छत्तीसगढ़ के समस्त जिले एवं अन्य राज्यों के स्व-सहायता समूह की महिलाएं निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल लगा रही हैं, इसी कड़ी में जिला खैरागढ़ से भी 02 स्व-सहायता समूह की 04 महिलाएं भी बस्तर गई हैं, इनमे से जय मां हिंगलाज स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मसाले जिनमे हल्दी, मिर्ची एवं धनिया पाउडर, आचार एवं चना विक्रय का स्टॉल लगाया गया है। साथ ही जिले में संचालित स्वर्णोपज महिला किसान उत्पादक कंपनी द्वारा नवाचार के रूप में गांव में पारंपरिक स्तर से निर्मित की गई अरहर दाल बनाई जा रही हैं, तैयार दाल की बेहतर पैकेजिंग ब्रैंडिंग की जा रही है साथ में खड़ी मसूर की भी बेहतर क्वालिटी की पैकेजिंग ब्रांडिंग की गई है, इन दोनो उत्पादों की कुल 400 किलोग्राम मात्रा में विक्रय के लिए सरस मेला बस्तर ले गए हैं। जहां महिलाएं उत्पादों की बिक्री से साथ-साथ मार्केटिंग का हुनर सीख पाएंगी।