वनांचल के छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश मरकाम को मिला उत्कृष्ट सम्मान क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर ।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
वनांचल के छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश मरकाम को मिला उत्कृष्ट सम्मान क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर ।
जिला मुख्यालय के राजा फतेह सिंह मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस 2025 मुख्य समारोह में वनांचल स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास समुनपानी के छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश मरकाम को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चांपा द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान में वनांचल ग्राम समुनपानी को एक नई पहचान मिली। जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो की छात्रावास समुनपानी विकासखंड छुईखदान के सुदूर वनांचल में स्थित है । जहां पर समिति संसाधनों के बावजूद छात्रावास अधीक्षक की निष्ठा और लगन से विशेष पिछड़ी जन जाति के छात्रों की शिक्षा हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। अधीक्षक ओमप्रकाश से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि जिलाधीश महोदय चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन से और विभाग में नव पदस्थ सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह के सतत निगरानी से जिले के छात्रावासों को नई ऊर्जा मिली है जो की सराहनीय है।