ChhattisgarhKabirdham
कवर्धा : उत्कृष्ट कार्यो के लिए रीना शर्मा हुई सम्मानित

कवर्धा : उत्कृष्ट कार्यो के लिए रीना शर्मा हुई सम्मानित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : 76 वे गणतंत्र दिवस pg कालेज ग्राउंड मे हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर सांसद विजय बघेल,पण्डरिया विधायक भावना बोहरा पूर्व विधायक अशोक साहू सिया राम साहू जिला कलेकटर गोपाल वर्मा ,पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिहं उपस्थित थे.
रीना शर्मा 11 जनवरी से 14 जनवरी रायपुर राज्य युवा महोत्सव में उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री एवं विधायक से सम्मानित सम्मनित किया है. लगातार विगत 12 वर्षो से अपने उत्कृष्ट कार्यो एवं दिये गये ड्यूटी के लिए सम्मानित होते आई है. अपने ड्यूटी के अतरिक्त जिले के हर कार्यो मे अच्छी सेवा देते आई है अपने विभाग एवं समाज माता पिता का नाम रौशन किया है.