तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़ 1 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का शुभारंभ कार्यकम दिनांक सोमवार को इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के आडीटोरियम में आयोजित किया गया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विकांत सिंह द्वारा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आडीटोरियम मे उपस्थित स्कूल के बच्चो, विश्वविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित जनो को संबोधित कर तंबाकू के दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुये जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू एवं अन्य नशीली उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने की अपील की। जिला कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा युवाओं को तंबाकू के दूष्प्रभाव की जानकारी देते हुये समस्त नागरिकों को किसी भी प्रकार के नशीली उत्पादों के सेवन से दूर रहने हेतु अपील किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीयो, मितानिन, छात्र-छात्राओं द्वारा किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन न करने की शपथ ली गई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा “तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान मार्गदर्शिका” पुस्तिका एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यकम से संबंधित प्रचार प्रसार पाम्पलेट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां की गई जिसमे शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा वक्तव्य नशा मुक्ति के विषय पर प्रेरक कविता के माध्यम से जागरूकता एवं प्रस्तुतीकरण, डॉ. पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ एवं इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तंबाकू मुक्त अभियान से संबंधित रंगोली, चित्रकला एवं थियेटर ग्रुप के द्वारा नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी गई। विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मंच पर पुरस्कार वितरण कर तंबाकू एवं नशा से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, विप्लव साहू, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, नगरपालिका अध्यक्ष गीरजा चन्द्राकर एवं जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शर्मा जिला कार्यकम प्रबंधक सोनल ध्रुव, जिला नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. अनम फातिमा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी खैरागढ़ डॉ. विविक बिसेन, एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी छुईखदान डॉ. मनीष बघेल, दुर्गेशनंदनी श्रीवास्तव, एवं स्कुल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मितानिन, स्कूली बच्चे एवं समाज सेवीगण उपस्थित थे।