कवर्धा पंडरिया:- विधानसभा पंडरिया के ग्राम पंचायत घोरपेण्ड्री के वार्ड क्रमांक 01 में रास्ता बना नाला आने जाने में हुई परेशानी।

कवर्धा पंडरिया:- विधानसभा पंडरिया के ग्राम पंचायत घोरपेण्ड्री के वार्ड क्रमांक 01 में रास्ता बना नाला आने जाने में हुई परेशानी।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरपेण्ड्री में लगातार बारिश होने के कारण वार्ड क्रमांक 01 में रास्ता के जगह में नाला का रूप ले लिया है यह परेशानी आज का नही है। पहले भी यह परेशानी को ग्रामवाशी झेलते आए है। कई बार नेताओ और अधिकारियो को अपने समस्या से अवगत करा चुके है लेकिन किसी की कान में जू तक नहीं हुआ। ग्रामवासी अपने इन समस्या के साथ जी रहे है। रास्ता नहीं होने के कारण आने जाने में और बड़े छोटे बच्चे को स्कूल आने जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियों का कहना है की सरपंच को इस समस्या को बताते कई बार हो गया है वह खुद इस समस्या का सामना कर रहे है लेकिन उनके द्वारा भी कुछ नहीं जवाब दिया गया बल्कि उनका कहना है की पंचायत में फंड नहीं है।मैं क्या कर सकता हु। विधानसभा पंडरिया में विधायक निधि के अंतर्गत 14 सीसी सड़को का निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। अब घोरपेण्ड्री में सड़क निर्माण कब होगा इसका कोई ठिकाना नहीं है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के द्वारा प्रगति के राह पर बढ़ेगा पंडरिया यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान में ग्रामवासी भी आस लगाए बैठे है की हमारा गांव का भी विकास हो जाए ताकि स्कूली बच्चे और सभी के आने जाने में सड़को में कोई समस्या न हो।
समस्त मोहल्ला एवं ग्रामवाशी, सतीश चंद्राकर, रोहित चंद्राकर श्याम चंद्राकर, सरवन चंद्राकर, राजेश चंद्राकऱ, अनुज चंद्राकर ग्राम घोरपेण्ड्री दिलवापारा वार्ड क्रमांक 01 निवासियों ने बताया कि आने जाने के रास्ते में सम्पर्क पूरी तरह टूट जाने से हमारा मन बहुत ही दुखी है। की एक छोटी सी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। उनका निवेदन है की हमारे ग्राम घोरपेण्ड्रीमें पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा समस्या का समाधान कर हमारी मदद करे।