
पंडरिया -आज नगर पालिका परिषद पंडरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद गण के शपथग्रहण समारोह में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे जी एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुई और सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।
पंडरिया नगरवासियों से मिले अपार समर्थन के प्रति हम कृतज्ञ हैं और उनकी जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र के समुचित विकास, अधोसंरचना निर्माण, मूलभूत सुविधाओं तथा नगर की समृद्धि के लिए हम सभी के संयुक्त प्रयास से पंडरिया एक आदर्श शहर के रूप में अपनी विशेष पहचान जरुर बनाएगा। हमने आगामी पांच वर्षों में पंडरिया को सर्वसुविधाओं से संपन्न, विकास कार्यों को गति देने एवं आप सभी पंडरिया के मेरे परिवारजनों की आकाँक्षाओं को पूरा करने का जो विजन “अटल संकल्प पत्र” एवं “हमर संकल्प पत्र में रखा है उसे पूरा करने कृतसंकल्पित हैं।
विगत 14 महीनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस उद्देश्य व लक्ष्य के साथ माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में मोदी जी की गारंटी को पूरा कर रही है। अब यह अवसर हमें मिला है कि डबल इंजन भाजपा सरकार की कुशल नीतियों, विकास कार्यों और जन कल्याण के प्रति समर्पित योजनाओं को ट्रिपल इंजन की रफ़्तार से हमारे नगर व शहर तक पहुंचाएं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता,युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी सहित नागरिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।


