
दिल्ली। भले ही देश में विपक्ष और व्यापारियों की राय में जीएसटी में कुछ खामियां हों लेकिन सरकार अपने इस फ्लैगशिप प्रोग्राम को लेकर बेहद संतुष्ट और खुश है। वित्त मंत्री के बयान से कम से कम ऐसा ही लगता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नियंत्रक महालेखाकार द्वारा आयोजित 44वें सिविल लेखा दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू करने के फैसले की तारीफ की। वित्त मंत्री ने कहाकि पूरी दुनिया डीबीटी और जीएसटी के बारे में बात करती है। हर देेेश जीएसटी की तारीफ करता है।