कवर्धा:-कलेक्टर ने ग्राम पोलमी के किसान द्वारा प्राप्त आवेदन जमीन अभिलेख को ऑनलाइन करने की मांग को लिया तत्काल संज्ञान में।

कलेक्टर ने ग्राम पोलमी के किसान द्वारा प्राप्त आवेदन जमीन अभिलेख को ऑनलाइन करने की मांग को लिया तत्काल संज्ञान में।

जांच प्रतिवेदन में आवेदक का विवरण राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होने से ऑनलाईन किया जाना संभव नहीं।
कवर्धा, 12 जुलाई 2022। कलेक्टर जनमेजय महोबे को गत दिनों विकासखंड पंडरिया के वनांचल ग्राम पोलमी के किसान शिवराम साहू द्वारा आवेदन कर जमीन अभिलेख को ऑनलाइन करने की मांग किया गया था। कलेक्टर ने आवेदन को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारी को जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया श्री दिलेराम डाहिरे ने इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार कुकदूर से जांच रिपोर्ट लिया गया। इस संबंध में हल्का पटवारी से जांच प्रतिवेदन स्पष्टीकरण लिया गया। पटवारी द्वारा खसरा नंबर 436/1 रकबा 3.374 हेक्टेयर भूमि मैनुअल रिकार्ड अधिकार, अभिलेख एवं वर्तमान रिकार्ड में छत्तीसगढ़ शासन बड़े झाड़ के जंगल वन में दर्ज है। आवेदक द्वारा प्रस्तुत पट्टे का दायरा पंजीवर्ष 2005-06 के अनुसार परीक्षण किया गया। जिसमें प्रकरण क्रमांक 31/अ-19(1) में सामुहिक कृषि सहकारी समिति पोलमी का नाम है। आवेदक का नाम दर्ज नहीं है। जिसके कारण आवेदक का विवरण राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होने से ऑनलाईन किया जाना संभव नहीं है।