सुशासन सप्ताह का उद्घाटन केंद्रीय सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से किया गया
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
सुशासन सप्ताह जिला स्तर पर 18 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य आयोजित होगा
सुशासन सप्ताह 2024 (प्रशासन गांव की ओर) का उद्घाटन केंद्रीय सचिव द्वारा प्रातः 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गयाl इस अवसर पर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, असम और बिहार के मुख्य सचिव, देश के सभी ज़िलों के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।उक्त उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा एवं जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थेl
सुशासन सप्ताह का आयोजन 19 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य किया जाना हैl यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य जनता की शिकायतों का समाधान करना और सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। इस अभियान के माध्यम से प्रशासनिक सेवाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और नागरिकों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने पर जोर दिया जाना हैl शासन द्वारा किए जा रहे बेस्ट प्रैक्टिस एवं सक्सेस स्टोरी को लोगों तक पहुँचाया जाएगा। केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में घोषणा की थी। इसी क्रम में वर्ष 2021 में सुशासन सप्ताह का आयोजन आरंभ किया गया। प्रथम सुशासन सप्ताह का आयोजन 20 से 26 दिसंबर 2021 तक किया गयाl
सुशासन सप्ताह के आयोजन से कई सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। इस तरह के आयोजन से प्रशासनिक सुधार करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दिशा मिलती हैl साथ ही राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को भारत सरकार के अनुभवी अधिकारियों के साथ मंच साझा करने का अवसर मिलता है। इसमें विचारों के आदान-प्रदान के माध्यम से शासन में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपने पर बल दिया जाता है इसके अलावा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के शिकायत पोर्टल के आवेदनों का निराकरण कर प्रशासन के अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाता है।
जिला खैरागढ़-छुईखदान- गंडई कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में सुशासन सप्ताह अंर्तगत सभी तहसील, उप तहसील एवं नगरीय निकायों में विशेष जन समाधान शिविर का आयोजन कर नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। ज़िले में किए जा रहे बेस्ट प्रैक्टिस और सक्सेस स्टोरी को साझा किया जाएगा। सप्ताह के दौरान ज़िला के विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की पहल भी की जाएगी। सुशासन हेतु आम नागरिक से ज़्यादा से ज़्यादा सहयोग लिया जायेगा। अधिकारी कर्मचारी आम नागरिक तक पहुँचकर त्वरित समाधान का प्रयास करेंगे।