ChhattisgarhINDIAखास-खबर

गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव के तहत् जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता में कलकसा दल प्रथम

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

अस्पृश्यता निवारणार्थ स‌द्भावना शिविर का भी किया गया आयोजन

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को पुरस्कार की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किए गए सम्मानित

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में विष्णुदेव सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनादेश परब के अंतर्गत आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव योजना के तहत जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता और अस्पृश्यता निवारणार्थ स‌द्भावना शिविर का आयोजन मिनीमाता भवन दाऊचौरा में किया गया। जिसमें भव्य शोभा यात्रा, जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता एवं स‌द्भावना मैत्रीभोज का आयोजन किया गया। जिसमें 14 पंथी नृत्य दलों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्य के प्रकाश पंथी नृत्य दल ग्राम कलकसा, द्वितीय स्थान संत शक्ति पंथी नृत्य दल ग्राम केकराजबोड़ और तृतीय स्थान सतनाम सितारा पंथी नृत्य दल ग्राम दामरी के द्वारा प्राप्त किया गया। जिन्हे अध्यक्ष जिला सतनामी समाज खुमान देशलहरे एवं अतिथियों के द्वारा विजेताओं को क्रमशः प्रथम पुरस्कार की राशि 5000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार की राशि 3000 रूपये और तृतीय पुरस्कार की राशि 2000 रूपये के साथ शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव विकांत सिंह, राजमहंत्त किशुन दास मिर्चे, जिला पंचायत सदस्य सभापति धम्मन साहू, पार्षद विनय देवांगन, श्रीमती लिमेशवरी साहू, जिला अध्यक्ष साहू समाज टिलेश्वर साहू, संरक्षक जिला साहू संघ बिशेसर दास, जिलाध्यक्ष संत रविदास समाज संतोष टांडेकर, जिलाध्यक्ष मुस्लिम समाज सज्जाक खान, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग देवेंद्र पटले सहित समस्त सतनामी समाज के सत समाज राजमंहत, जिला अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक महंत, सेक्टर महत, समस्त भंडारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page