कवर्धा में दो जगहों पर जली गन्ना फसल, किसानों को लाखों की लगी चपत
कवर्धा:कवर्धा में सोमवार को दो जगहों पर गन्ना फसल में आग लग गई.जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. पहली घटना भोरमदेव थाना क्षेत्र के बाघुटोला गांव की है.जहां गन्ने के खेतों में भीषण आग लगी.बताया जा रहा है कि आग के कारण पांच एकड़ की फसल बर्बाद हुई है. ग्रामीणों ने आग फैलती देखकर ट्यूबवेल के पानी की मदद से आग पर काबू पाया.लेकिन जब तक आग बुझती तब तक लाखों की फसल जलकर राख हो चुकी थी.
फसल की कटाई की चल रही थी तैयारी :बताया जा रहा है कि जिस खेत में आग लगी वो फूल सिंह पटेल का है. फसल पूरी तरह से पककर तैयार हो चुकी थी.जिसकी कटाई की तैयारी किसान कर रहा था.लेकिन इससे पहले ही खेत में आग लग गई.जिससे किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. किसान की माने तो वो फसल को काटकर शक्कर कारखाना ले जाने की तैयारी में था.लेकिन ना जाने कैसे फसल में आग लग गई.
गन्ना फसल में भयंकर आग : वहीं दूसरी घटना कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत नेवारी गांव की है. जहां इंदिरा गांधी कृषि विज्ञान केन्द्र से लगे 20 एकड़ गन्ना खेत में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस आगजनी में चार किसानों के 20 एकड़ से अधिक गन्ना फसल को नुकसान हुआ है. किसान भूषण पाटिल, भक्तु पटेल, भागीरथी पटेल और अमोला पटेल ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि उनके खेतों में आग लग गई है. मौके पर आकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था.फायर ब्रिगेड और ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू :भयंकर रूप से खेतों में आग लगने के बादफायरब्रिगेड की टीम को सूचना देकर बुलाया गया. फायरब्रिगेड और ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू पाया गया.नहीं तो किसानों के खेतों से सटे दूसरे खेत में भी आग पहुंच जाती और आगजनी से नुकसान का आंकड़ा बढ़ता.फिलहाल जिन किसानों ने खून पसीना बहाकर खेतों में फसल तैयार की थी अब उनके नसीब में सिर्फ राख ही है. किसानों की माने तो उन्हें आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है.जिसकी भरपाई कैसे होगी ये कोई नहीं बता रहा.
वहीं दूसरी घटना कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत नेवारी गांव की है. जहां इंदिरा गांधी कृषि विज्ञान केन्द्र से लगे 20 एकड़ गन्ना खेत में आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस आगजनी में चार किसानों के 20 एकड़ से अधिक गन्ना फसल को नुकसान हुआ है. किसान भूषण पाटिल, भक्तु पटेल, भागीरथी पटेल और अमोला पटेल ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि उनके खेतों में आग लग गई है. मौके पर आकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था.फायर ब्रिगेड और ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू :भयंकर रूप से खेतों में आग लगने के बादफायरब्रिगेड की टीम को सूचना देकर बुलाया गया. फायरब्रिगेड और ट्यूबवेल की मदद से आग पर काबू पाया गया.नहीं तो किसानों के खेतों से सटे दूसरे खेत में भी आग पहुंच जाती और आगजनी से नुकसान का आंकड़ा बढ़ता.फिलहाल जिन किसानों ने खून पसीना बहाकर खेतों में फसल तैयार की थी अब उनके नसीब में सिर्फ राख ही है. किसानों की माने तो उन्हें आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है.जिसकी भरपाई कैसे होगी ये कोई नहीं बता रहा.
आगजनी की पांचवीं घटना : कबीरधाम जिले में पिछले पंद्रह दिनों में आगजनी की ये छठवीं घटना है. इससे पहले लोहारा थाना क्षेत्र के गांव में ट्रेक्टर में रखे धान फसल अज्ञात कारण से चल गया था. जिसमें किसान की साल भर के मेहनत में पानी फिर गया. वहीं पोंड़ी चौकी क्षेत्र में गन्ना फसल में आग लगने से किसान का लाखों का नुकसान हुआ था. इसी तरह दूसरे जगहों से भी गन्ना फसल में आग लगने की घटनाएं सामने आई है.