SP त्रिलोक बंसल के निर्देशन में “अपरेशन मुस्कान ” के तहत नाबालिग बालिका को हैदराबाद से बरामद करने में मिली सफलता।


थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनांक – 14.11.2024


नाबालिग बालिका को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

आरोपी धनराम यादव को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल।


प्रार्थी ने दिनांक 23.05.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.05.2024 को शाम 05:00 बजे इसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई है जो घर वापस नही आयी है संदेश है कि नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर कही ले गया है कि रिर्पोट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 230/2024 धारा 363 भादस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जिस पर पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नितेश कुमार गौतम (रा.पु.से.)व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ  लालचंद मोहले (रा.पु.से.)के द्वारा मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आवश्यक विवेचना कर नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था जिसके पालन में नाबालिग बालिका एव अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था दौरान मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में टीम बनाकर “ऑपरेशन मुस्कान “ के तहत नाबालिग बालिका को दीगर राज्य हैदराबाद से धनराम यादव के कब्जे से बरामद किया गया है पश्चात बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया नाबालिग बालिका को दिनांक घटना समय को आरोपी धनराम यादव के द्वारा शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 366(क), 376(2)(ढ) भादवि0 4,6 पाॅक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गयी विवेचना दौरान आरोपी धनराम यादव को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी धनराम यादव पिता सेतराम उम्र 25 वर्ष निवासी मैनहर थाना छुईखदान जिला केसीजी के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने आज दिनाँक 14/11/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 482 गिरीश निषाद, आरक्षक चन्द्र विजय सिंह, आरक्षक विजय कैवर्त, आरक्षक मणिशंकर वर्मा, आरक्षक लक्ष्मण साहू , महिला आर0 तामेश्वरी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

के.सी.जी. कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों में पेयजल, छाया, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश किसानों को मुंह मीठा करा एवं तौल बाट की पूजा अर्चना कर खरीदी का हुआ शुभारम्भ धान खरीदी केन्द्रों में आने वाले किसानों में […]

You May Like

You cannot copy content of this page