पुरेना में छात्र संघ का गठन लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रोमा वर्मा शाला नायक एवं खेम कुमार उप शाला नायक बने

खैरागढ़ छुईखदान गंडई – शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में दिनांक 05/07/2025 दिन शनिवार को प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन एवं सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा के मार्ग दर्शन में खेल मैदान में सभी बच्चों की सहमति से योग की कक्षा के बाद प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा छात्र संघ का गठन किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी पसंद के प्रत्याशियों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हाथ उठाकर सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी।जिसमें शाला नायक रोमा वर्मा,उप शाला नायक खेम कुमार वर्मा,कक्षा नायक कक्षा पहली तियांशु जंघेल, उप कक्षा नायक देवांशी,कक्षा दूसरी में कक्षा नायक विराट कुमार वर्मा,उप कक्षा नायक दिशा धुर्वे,कक्षा तीसरी में साहिल कुमार जंघेल,उप कक्षा नायक गीताजंली जंघेल,कक्षा चौथी में कक्षा नायक भुनेश्वरी जंघेल,उप कक्षा नायक देवा जंघेल,कक्षा पांचवी में कक्षा नायक किशन जंघेल एवं उप कक्षा नायक चांदनी वर्मा को बनाया गया इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी पूनम जंघेल,वर्षिका जंघेल, एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण प्रभारी रूपेश जंघेल,देवा धुर्वे, स्वच्छता अभियान प्रभारी हसीना जंघेल,कामनी जंघेल,मध्यान्ह भोजन प्रभारी हरीश खरे,कौशल जंघेल,खेलकूद प्रभारी भावेश धुर्वे समीर जंघेल,शिक्षा विभाग प्रभारी प्रवीण जंघेल, लावन्या जंघेल,सरस्वती पूजन हरीश खरे किशन जंघेल को जिम्मेदारी दी गई प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने शपथ ग्रहण कराया एवं गोकुल राम वर्मा ने सभी पदाधिकारियों को तिलक लगाकर सम्मान किया एक दिव्यांग बच्ची वंशिका जंघेल को शाला में प्रवेश दिलाने पर उन्हें कुर्सी में बिठाकर उनका स्वागत गोकुल राम वर्मा ने गुलाल लगाकर किया साथ प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी बच्चों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि हम सभी लोग उसके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे कोई सहयोग मांगती हैं तो आप सभी लोग उनका सभी कार्यों में सहयोग करेंगे कक्षा के अंदर बाहर जाते समय बिल्कुल देखकर चलेंगे इन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ।