राज्य का बजट विकास के लिए नींव का पत्थर साबित होगा: रोहित गबेल

पंडरिया। कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य, पूर्व प्रदेश महामंत्री (अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) रोहित गबेल ने कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा जारी बजट किसान छाॅत्र युवा मजदूर महिला व ग्रामीण गरीबों के विकास के लिए नीव का पत्थर साबित होगा । गबेल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के लिए 5703 करोड़ का प्रावधान के साथ ही हमारे प्रदेश में संस्कृति परिषर का गठन व तलाब निर्माण मछली पालन कोषा उत्पादन को प्रोत्साहन के साथ ही अन्य वन उपज वस्तु का राज्य सरकार द्वारा क्रय करने का निर्णय लिये है । वहीं छाॅत्र छात्राओं व युवाओ के उत्थान एंव विकास हेतु प्रदेश में अनेको स्थानो मे कालेज व 119 इगिलिश मिड़ियम स्कूल खोलने का निर्णय स्वागत योग्य हैं! अमृत मिशन योजना के अंतर्गत 220 करोड़ का प्रावधान पर कहा की अब लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्याॅ से निजात मिलेगी वही महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के 1603 करोड़ की राशि से गांव के सभी गरीबों को काम मिलेगा । साथ ही मुख्यमंत्री धरसा योजना व फुड़ पार्क से छत्तीसगढ़ के किसान लाभान्वित होंगे । अब छत्तीसगढ़ राज्य मे 11 नये तहसील कार्यालय 4 नये विकाश बोर्ड का गठन् के साथ ही सी मार्ट व रुरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना भुपेश बघेल के गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपना को सकार करेंगा औऱ छत्तीसगढ़ एक नया आयाम स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एलन मस्क के मंगल मिशन को झटका! स्पेसएक्स के रॉकेट स्टारशिप SN10 में लैंडिंग के बाद ब्लास्ट

अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स का स्‍टारशिप SN10 पहली बार हवा में करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया लेकिन धरती पर उतरने के बाद इसमें जोरदार विस्‍फोट हो गया। 

You May Like

You cannot copy content of this page