शा.कन्या उच्च.मा.शाला पंडरिया मे शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

शा.कन्या उच्च.मा.शाला पंडरिया मे शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

शाला प्रवेशोत्सव शा.कन्या उच्च.मा.शाला पंडरिया-
आज कन्या शाला पंडरिया में शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर भा ज पा पंडरिया के मंडल अध्यक्ष माननीय गजपाल साहू जी, तहसीलदार-संजय मोध्या जी, नायब तहसीलदार नेहा उइके जी,अनुराग सिंह ठाकुर जी, संस्था प्रमुख श्री मती एन के एक्का जी ,व्याख्याता सी.एस. क्षत्री, आर.के.मेहरा, डी .के.तिवारी, टी.एल.चेलसे, सी.पी.डाहीरे, शैल बिसेन मेडम, एकता सिंह, विद्या कश्यप, वर्षा पाण्डे, पाली लता ,दुर्गेश वैश्य, डी डी चेलक, मानसिंह यादव, नीतू मल्लाह, सौरभ यादव,भास्कर देवांगन तथा प्रधान पाठक बालमुकुंद माहेश्वरी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ,उपस्थित थे।

इस अवसर पर तहसील दार श्री संजय मोध्या जी द्वारा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षार्थियों को अनुशासित जीवन के महत्व को बताया गया। भा ज पा मंडल अध्यक्ष श्री गजपाल साहू जी द्वारा विद्यार्थियों को अपने माता पिता एवं गुरुजनों के हितकारी दिशा निर्देशों को पालन कर अपने संस्कृति की रक्षा करते हुए संस्कार वान बनने प्रेरित किया गया। कार्य क्रम के मध्य में वृक्षा-रोपण किया गया।
अन्त में विद्यालय में नेवता भोज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर में घुस कर महिला को डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफतार

घर में घुस कर महिला को डंडे से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफतार AP न्यूज़ :मामले में प्रार्थियां एकता मानिकपुरी पति स्व मखनदास मानिकपुरी उम्र 33 वर्ष साकिन टिकरापारा कुकदूर थाना कुकदुर जिला कबीरधाम हम ग्रामीणों के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 24/6/24 के करीब 4:30 बजे […]

You May Like

You cannot copy content of this page