पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ लगाये जा रहे पौधे
पंडरिया-नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ गुरुनानक जनरल स्टोर्स के संचालक हरमीत दुआ(बंटी)ने अपनी सुपुत्री मेहर दुआ के साथ रविवार 14 जुलाई को अपने पिताजी स्व.इंदर सिंह दुआ की 25 पुण्यतिथि पर तहसील परिसर में कोनाकार्पस का एक एक पौधा लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।उन्होंने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।वहीं शिक्षक विद्या चन्द्राकर के सुपुत्र शौर्य चन्द्राकर ने भी रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कुबा खुर्द स्थित प्राथमिक शाला स्कूल परिसर में कदम्ब का एक पौधा रोपित कर सभी लोगों से पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व शनिवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने अपने विवाह के वर्षगांठ के अवसर पर अपनी धर्मपत्नी सोनम शर्मा के साथ तहसील परिसर में कोनाकार्पस का एक पौधा रोपित कर सभी लोगों से विभिन्न अवसरों पर पौधा लगाने व पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की है।पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विगत 6 वर्षों से नगर वासियों के साथ विभन्न अवसरों पर पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर समिति के मोहन राजपूत, अनुराग सिंह ठाकुर, चंद्रप्रकाश राजपूत, मोहन सिंह(राजू), गोविंद रजक, एस एल कुर्रे, श्री घनश्याम सिंह ठाकुर, हमीद खान, योगेश चंद्रवंशी, सुरेश चन्द्राकर व विद्या चन्द्राकर उपस्थित थे।