संकुल केंद्र कोलेगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन

संकुल केंद्र कोलेगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन
संकुल केंद्र कोलेगांव विकासखंड पंडरिया ,जिला कबीरधाम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोलेगांव, भगतपुर और सेमरकोना के सभी प्रधान पाठक सम्मिलित हुए।
समीक्षा हेतु पधारे विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी ने इंस्पायर अवार्ड व नवोदय विद्यालय पंजीयन तथा छात्रवृत्ति योजना के संबंध में सभी प्रधान पाठकों से जानकारी लिया जिसमें शत-प्रतिशत प्रधान पाठकों ने बताया कि आनलाइन कार्य पूर्ण कर लिया गया है । सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री दीपक ठाकुर ने यू डाइस , जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा मध्यान्ह भोजन आनलाईन एंट्री,शिक्षक डेली – डायरी व तिमाही परीक्षा के साथ स्वच्छता पखवाड़ा तथा विभागीय योजनाओं के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। परियोजना अधिकारी श्री एस पी डड़सेना ने उल्लास शपथ दिलाते हुए अधिक से अधिक असाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु प्रेरित किया।
संकुल प्राचार्य श्री सुकील साहू जी कोलेगांव ,श्री संजय वैष्णव जी कंझेटा व श्री रामकुमार कौशिक जी भगतपुर के द्वारा नव नियुक्त एबीईओ श्री ठाकुर जी एवं खंड स्रोत समन्वयक श्री अर्जुन चंद्रवंशी जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शशि कांत तिवारी सर जी के द्वारा किया गया । शास पूर्व माध्यमिक शाला कोलेगांव के द्वारा न्योता भोज का आयोजन कराया गया जिसमें सभी अधिकारी गण शामिल हुए। न्योता भोज में खीर पुड़ी व केला परोसा गया कार्यक्रम के अंत में तीनों संकुल समन्वयक श्री रामफल चंद्राकर जी,श्री राजेन्द्र खांड़े जी व श्री गणेश चंद्रवंशी जी के द्वारा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया । इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया.