शिक्षा और युवावस्था, जीवन में सबसे मूल्यवान है – विप्लव साहू

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी


हिंदी दिवस पर स्कूल कॉलेज में गतिविधियां

खैरागढ़ – जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने हिंदी दिवस पर बाजार अतरिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शास. महाविद्यालय का सामान्य निरीक्षण दौरा किया.  विप्लव साहू ने छात्रों से कहा कि यह आपके जीवन का वह दौर है जब आपके पास बेहतरीन समय है, इसका सदुपयोग करते हुये भविष्य की नींव तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए शिक्षा ही एक मात्र आधार है. आप अपना लक्ष्य तय करें कि जीवन में किस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. उसके अनुसार मेहनत करें. माता-पिता और शिक्षकों से मार्गदर्शन लें. पढ़ाई के साथ-साथ अपने देश दुनिया के बारे में अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाएं. इसके लिए प्रतिदिन अखबार का संपादकीय पढ़ें. ऑल इंडिया रेडियो की समीक्षात्मक टिप्पणियां सुनें. रोज की यह आदत धीरे-धीरे आपका नॉलेज बेस बहुत मजबूत कर देगी. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है. उन्होंने बच्चों से कहा कि सोशल मीडिया में समय व्यर्थ करने से बचें. पूरा फोकस अपने पढ़ाई और तैयारी में लगाएं. यह कुछ साल आपके जीवन के महत्वपूर्ण साल है, जो आगे आपके जीवन की दशा-दिशा तय करेगा, इसलिए खूब मेहनत करें.
पत्रकार सुरेश वर्मा ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अपनी जीवनशैली में अच्छी आदतों को शुमार करें. अच्छी आदतें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए की गई मेहनत लंबे समय में सुखद परिणाम देते हैं, इसे कंपाउंड इंपैक्ट कहा जाता है.

यात्रा का संयोजन शैक्षिक प्रगतिशील मंच के संयोजक नीलेश यादव ने किया और उन्होंने छात्रों से कहा कि व्यसन आदि बुरी आदतों से दूर रहें. यह समय कीमती है इसका महत्व समझें और पूरा लाभ उठाएं. एक बार सही करियर बन गया तो आपके साथ आने वाली पीढ़ी को भी उसका लाभ मिलता है. इस दौरान विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक सहित स्टाफ मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संकुल केंद्र कोलेगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन

संकुल केंद्र कोलेगांव में समीक्षा बैठक का आयोजन संकुल केंद्र कोलेगांव विकासखंड पंडरिया ,जिला कबीरधाम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोलेगांव, भगतपुर और सेमरकोना के सभी प्रधान पाठक सम्मिलित हुए। समीक्षा हेतु पधारे विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी ने इंस्पायर अवार्ड व नवोदय विद्यालय […]

You May Like

You cannot copy content of this page