ग्राम दलपूरवा मे सी.सी रोड निर्माण हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
AP न्यूज़: आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसका मुख्य विषय ग्राम दलपूरवा मे सी.सी रोड निर्माण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम साहू सोशल मीडिया प्रभारी सुनील साहू, धर्मराज , अजय, उमेश , पीहू, सुभाष, केशव , बेदराम , नंदू, सुनील , देवकुमार , गिरधर, प्रवीण, लीलाधर, ओमप्रकाश, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।