तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर जन जागरुकता रैली का आयोजन

तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर जन जागरुकता रैली का आयोजन

AP न्यूज पंडरिया
पंडरिया – ब्लॉक के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर जन जागरुकता रैली निकालकर लोगो को जागरुकता का संदेश दिया। इसके बाद स्लोगन, ड्रामा , वाद विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिमा ध्रुव, द्वितीय सपना काठले, तृतीय निशा पटेल ने प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करिश्मा साहू ने तथा ड्रामा मे प्रथम स्थान रिंकी पनागर, सुभाष कुर्रे ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य सन्तोष कुमार साहू ने बताया कि हमारे यहा तंबाकू उपयोग विशेषकर गैर धूम्रपान या चबाने वाला तंबाकू अत्यधिक है। और यह एक चिंता का विषय है जिसके प्रति लोगो में जागरुकता लाना आवश्यक है। घर के बाहर तंबाकू उपयोग किए जाने वाला स्थान कार्यस्थल है।
जिस पर तबाकू प्रयोग की रोक आसानी से लगाई जा सकती है। विज्ञान शिक्षिका ज्योती ध्रुव ने बताया कि तंबाकू के प्रयोग से केंसर जैसे घातक बीमारी हो सकती है। शैक्षिक संस्थानों के 100 गज की परिधि के भीतर तंबाकू उत्पाद विक्रय केन्द्र को हटाने व कोटपा के तहत् कार्यवाई के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापना के सम्बंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र कांठले, ज्योति ध्रुव, शकून पाटले, राजकुमार ध्रुव, नंदनी सिंह राज, सीमा पनागर, जनप्रतिनिधि , ग्रामीण जन एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




