ChhattisgarhKabirdham

ग्राम करपीकला खार में ताश के खेल से जुड़े जुआरियों को पुलिस ने सिखाया सबक

ग्राम करपीकला खार में ताश के खेल से जुड़े जुआरियों को पुलिस ने सिखाया सबक


जुआरियों से ₹1380 नगद, 52 पत्तों की ताश, और अन्य सामान जब्त। 
➤ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार थाना पंडरिया क्षेत्र में जुआ, सट्टा, और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा एसडी  ओपी पंडरिया श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में पंडरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। 

दिनांक 07/01/2025 को थाना पंडरिया पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम करपीकला खार में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति ताश पत्तों से रुपये-पैसे की हारजीत का खेल खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई की और 05 जुआरियों को मौके पर गिरफ्तार किया। हालांकि, कुछ जुआरी पुलिस को देखकर फरार हो गए। 

गिरफ्तार जुआरी
1. रूपचंद दिवाकर (31 वर्ष), पिता – जैताराम। 
2. दयालदास पात्र (44 वर्ष), पिता – चरणदास। 
3. महेंद्र कुमार भास्कर (39 वर्ष), पिता – रामचरण। 
4. पूरन दिवाकर (50 वर्ष), पिता – हलधर। 
5. हरिराम दिवाकर (50 वर्ष), पिता – कलीराम। 
(सभी निवासी ग्राम करपीकला, थाना पंडरिया, जिला कबीरधाम)। 

जब्त सामग्री:
– ₹1380 नकद। 
– 52 पत्तों की ताश। 
– बोरी की फट्टी। 

आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई। फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक सुनील घृतलहरे,ईश्वर चंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर, और सैनिक अरविंद शुक्ला का विशेष योगदान रहा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page