सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा कर जान बचाने के तरीक़े बताए गए l


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

यातायात पुलिस जिला –खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 30/01/2025

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा.पू.से.) के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2025 के यातायात नियम पालन हेतु ड्राइवर संघ चालकों , सड़क सुरक्षा मितान एवं नवयुवकों का यातायात परिसर में प्राथमिक चिकत्सा शिविर लगाया गया l
शिविर में उपस्थित लोगों को तो प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत गोल्डन ऑवर के बारे में समझाया गया है पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा.पू.से.) के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह 2025 के यातायात नियम पालन हेतु ड्राइवर संघ चालकों , सड़क सुरक्षा मितान एवं नवयुवकों का यातायात परिसर में प्राथमिक चिकत्सा शिविर लगाया गया l
शिविर में उपस्थित लोगों को तो प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत गोल्डन ऑवर के बारे में समझाया गया है
सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा कर जान बचाने के तरीक़े बताए गए l
यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में सीएमएचओ डॉ आशीष शर्मा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बोधन पराते द्वारा लोगो को प्राथमिक उपचार हेतु प्रेरित कर उपचार के तरीके बताये गए l
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक को यातायात शाखा में ड्राइवर संघ के ड्राइवर
बंधुओं , सड़क सुरक्षा मितान एवं नव
युवकों को बुलाकर डॉ आशीष
शर्मा एवं डॉ बोधन
पराते द्वारा शिविर में उपस्थित
लोगों को तो प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत गोल्डन ऑवर के बारे में समझाया गया
। सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा कर जान बचाने के तरीक़े बताए गए
। रोड में बढ़ते एक्सीडेंट मैं होने वाले हादसे से लोगो को बचाने हेतु सहयोग करने की अपील कर जागरूक किया गया
।
यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में सीएमएचओ डॉ आशीष शर्मा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ बोधन पराते द्वारा लोगो को प्राथमिक उपचार हेतु प्रेरित कर उपचार के तरीके बताये गए । साथ ही किसी भी व्यक्ति को चाहे वो रोड़ में हो या घर में या किसी भी परिस्थिति अगर उसको प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता है उसके बारे में उन परिस्थितियों ke बारे में बताकर गई CPR देना कृत्रिम चार्ज देना और छाती में किस प्रकार से अब करके रखी गई dress gati को निर्बाध चलाना है उसके श्वास नली को कैसे ठीक रखना आदि के बारे में बता का जागरूक किया गया।
यातायात नियम का पालन करने जब आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी है।