पंडरिया : उत्तरा देवी साहू सभापति ने जनपद फंड से दिया राशि मरम्मत कार्य के लिए
AP न्यूज़ पंडरिया : श्रीमती उत्तरा देवी साहू सभापति जनपद पंचायत पंडरिया के द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के ग्राम कुम्ही में दुर्गा मंच रामघाट चौंक पर मंच मरम्मत के लिए अपने जनपद फंड से राशि दिया गया एवं मरम्मत कार्य शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर ग्राम सरपंच श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री राजेश चंद्रवंशी, श्री भारत यादव ,काशी राम साहू,भगवानी साहू ,जल़ीराम यादव, मनोज चंद्रवंशी ,नारायण चंद्रवंशी उपस्थित रहे.