मुढ़ीपार – शासन द्वारा आयोजित और आदेशित खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का आयोजन खैरागढ़ विकासखंड के आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में हुआ


शासन द्वारा आयोजित और आदेशित खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का आयोजन खैरागढ़ विकासखंड के आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में हुआ

शासन द्वारा आयोजित और आदेशित खेलबो जितबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ खैरागढ़ विकासखंड के आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में हुआ. जिसमे विप्लव साहू सभापति सहकारिता और उद्योग समिति जिला पंचायत राजनांदगांव मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ. मुढ़ीपार हायर सेंकडरी स्कूल ग्राउंड में छात्राओं की खो-खो प्रतियोगिता से खेल का आरंभ हुआ पंचायत और माध्यमिक, हाई स्कूल के संयुक्त . कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय जनपद सदस्य श्री तोपसिंग राजपूत ने मैच रैफरी का भी किरदार निभाया. विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गौतम चंद जैन, डॉ भोला साहू, नीलेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, उपसरपंच पंचू साहू, पंच परनिया साहू, किशोर साहू पंचायत सचिव भागवत साहू, रोजगार सचिव टीकम साहू, दुर्गेश सिन्हा आदि मौजूद रहे.
शासन के आदेश के बावजूद ग्राम पंचायत और स्कूल आयोजन में तालमेल का अभाव नजर आया, स्कूल प्रबंधन से जानकारी मिली कि उन्हें आज सुबह ही इस आयोजन की जानकारी पंचायत द्वारा आयोजन दिनांक को ही मिली. खेल आरम्भ करने में जहाँ छात्रा शुरुवात में हिचकिचा रहीं थी, वही कबड्डी में छात्रों ने कुछ घंटों बाद बेहतर तरीके से भाग लिया, और उम्दा खेल का प्रदर्शन किया.
छात्रों को खेल के विभिन्न विभागों के लिए तैयारियां प्राध्यापक विष्णु जोशी और हीराराम उइके ने किया था. शामिल हुए जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, शिक्षकों, प्रतिभागियों और उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत भरा आभार किया गया.