AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
रिपोर्टिंग चन्द्रभूषण यदु
यादव समाज के जिलाध्यक्ष ईश्वर यादव के नेतृत्व में
खैरागढ़ – 23 नवंबर को ग्राम खादी में धीराजी यादव की हत्या करने वाले सीताराम पटेल को फांसी की मांग एवं मृतक के परिवार को प्रशासन के द्वारा मुवावजा की मांग को लेकर ईश्वर यादव के नेतृत्व में यादव समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर खैरागढ़ जिला को ज्ञापन दिये हैं
खैरागढ़ जिला के कलेक्टर चंद्रकांत के ब्यस्त होने के कारण अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने यादव समाज के प्रमुखों से मुलाकात कर आवेदन लिया है हत्या के आरोपी को सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।मृतक के पिता शंकर यादव गरीब परिवार से हैं पलायन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं बेटे के मृत्यु से सहम गये है सरकार से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाया है।अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल ने मृतक धिराजी यादव को ढाढस बंधाया है जो भी हो सरकार की ओर से मदद दिलाने की बात कहा है।
ईश्वर यादव के द्वारा यह कहा गया की सरकार के द्वारा यदि किसी प्रकार आर्थिक सहायता मुवावजा नही दी जाती है तो यादव समाज सड़क में उतरकर शासन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की बात कहा है वही समाज के पदाधिकारियों ने ऐसे प्रकरणों में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मृतक धीराजी यादव को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
अपर कलेक्टर से मिलने पहुंचे सैकड़ों यादव समाज के महिला पुरुषों ने शासन प्रशासन पर जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की मांग किया है।