स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद ने पोंडी में फहराया 51 फिट का झण्डा
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211103-WA0014.jpg)
स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद ने पोंडी में 51 फिट का झण्डा फहराया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211103-WA0014.jpg)
कवर्धा। स्वामी श्री 108 श्री स्वरूपा नंदअविमुक्तेश्वरानंद महराज कवर्धा प्रवास के दौरान मंगलवार के दिन पोंडी पहुँचे। पोंडी पहुँचकर अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने 51 फिट ऊँचे पोल पर भगवा ध्वज लहराया साथ ही उन्होंने कहा की जिस तरह कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान किया गया और भगवा ध्वज के अपमान को न सहने वाले बच्चे दुर्गेश देवांगन को शांति प्रिय समाज के लोगो के द्वारा मार-पीट गया लेकिन उन पर पुलिस प्रशासन की ओर से एफआईआर दर्ज करने में सप्ताह भर से ऊपर लगाया दिया गया।इस प्रकार की प्रशासन की ओर से कार्यवाही करने में लापरवाही हिन्दू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा ।इसी भगवा ध्वज के अपमान को देखते हुए पूरे जिले भर में जगह-जगह भगवा ध्वज लगाया जा रहा है ऐसे ही बोड़ला में 21 फिट ऊँचे पोल पर भगवा ध्वज लगाया गया।
भगवा ध्वज फहराने के साथ-साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पोंडी गार्डन में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रतिमा की परिक्रमा भी किया गया।भगवा ध्वज कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू समाज के लोगो के द्वारा किया गया।
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211103-WA0012.jpg)
इस मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयराम साहू,प्रमुख शत्रुघ्न वर्मा,गणेश तिवारी,पूर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी,उमंग पांडेय,रामावतार निषाद,कृष्णा साहू,बाली वर्मा,बरसाती वर्मा,गोकुल चन्द्रवंशी, मनोहर साहू,प्रकाश साहू,चुरावन साहू,शिव प्रसाद वर्मा,जयचंद वर्मा,सुनील गोस्वामी, दिलीप श्रीवास्तव, बाठु गोस्वामी, अमृत दस मिरी,रवि वर्मा सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।
पोंडी में जगह-जगह लगाया गया भगवा ध्वज
दीवाली के पावन पर्व के पहले पोंडी में हिन्दू समाज के लोगो ने जगह-जगह पर भगवा ध्वज लगाया गया इसके साथ-साथ पूरे गार्डन के चारो-ओर भगवा ध्वज लगाया।