कवर्धा : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल में मौत,तो दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल..

कवर्धा : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल में मौत,तो दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल..
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : लोहारा में बड़ी दुर्घटना, दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल में मौत,तो दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल ,मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति अपने बाइक में सवार होकर लोहारा किसी काम के लिए निकले हुए थे,जहां लोहारा जनपद कार्यालय रोड में सामने से आ रही तेज ट्रैक्टर वाहन बाइक को जोरदार ठोका मार दिया,यह मंजर इतनी भयावह थी कि बाइक चकनाचूर होकर बाइक में सवार एक व्यक्ति मौके पर ही दम तोड़ दिया, मृतक की पहचान गौकरण नेताम उम्र लगभग 48 साल है ,तो दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया,
दोनों बाइक में सवार में व्यक्ति कुटकी पर सहसपुर लोहारा के निवासी बताए जा रहे है,ठोकर मारने वाला ट्रैक्टर वाहन चालक मौके से फरार हो गए,सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम मृतक की शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है,हादसे की जांच में जुटी पुलिस टीम, फरार ट्रैक्टर वाहन चालक की खोजबीन जारी है