ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
हायर सेकेण्डरी स्कूल पोलमी में शिक्षक दिवस मनाया गया।

कुई-कुकदुर – हायर सेकेण्डरी स्कूल पोलमी में छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।सभी शिक्षकों का पुष्प वर्षा कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया। सभी गुरूजन को श्रीफल और लेखनी उपहार दिया गया।इसके बाद सभी गुरूजनों के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो, वरिष्ठ शिक्षक अंजोर सिंह सिदार, राकेश कुमार सोनी, सरोज कुमार मुराली, भीषम कृषे, जांगड़े सर,ईश्वर चेलक, लोकेश परस्ते उपस्थित रहे।

