शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन

पंडरिया — कापादह संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला सांवतपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संकुल के शैक्षिक समन्वयक श्री मुकेश ठाकुर शामिल हुए सर्वप्रथम सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों को मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के सक्रिय सदस्य भानू प्रताप साहू जी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्होंने अपने एनजीओ के कार्यक्रम के बारे में बताया जिसमें उनकी संस्था के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार आदि के लिए किस प्रकार से कार्य किया जाता है,इस अवसर पर श्री मुकेश ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें राधाकृष्णन जी के जीवन से सीखना चाहिए कि किस प्रकार से एक शिक्षक अपने जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच सकता है,शिक्षण कार्य के अलावा समाज को सही दिशा प्रदान कर सकता है, मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक श्री बी एन साहू ने बताया कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है जिसमें एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री धनंजय चंद्राकर ने कहा कि शिक्षकीय कार्य देखने में सहज भले लगता है परंतु आने वाली पीढ़ियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाकर ही बेहतर राष्ट्र बनाया जा सकता है,इस अवसर पर न्यौता भोज का आयोजन श्री बी एन साहू जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में संस्था के सभी शिक्षक सहित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन शामिल हुए ,पुरे कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विनोद तिवारी ने किया साथ ही मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर के प्रति आभार व्यक्त किया सभी बच्चों को टाफिया बांटकर कार्यक्रम का समापन हुआ
