पंडरिया : कबीरधाम में 34 हजार 472 किताबें चोरी, दो लाख रुपये बताई जा रही कीमत

पंडरिया : कबीरधाम में 34 हजार 472 किताबें चोरी, दो लाख रुपये बताई जा रही कीमत

AP न्यूज़ पंडरिया : कबीरधाम जिले में अज्ञात चोरों ने किताबें चुरा लीं। चोरी की गई किताबों की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कबीरधाम जिले के पंडरिया में बच्चों की किताबें ही चोरी हो गईं। अज्ञात चोर दो लाख रुपये कीमत की 34 हजार 472 किताबें चुरा लीं। इस मामले में पंडरिया के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) घनश्याम प्रसाद बनर्जी (55) के आवेदन पर पंडरिया थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305(A)–BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी अनुसार, बीईओ घनश्याम प्रसाद बनर्जी ने अपने आवेदन में बताया कि अज्ञात चोर ने 5 अगस्त से 17 अक्तूबर 2024 के मध्य गोदाम का ताला तोड़कर गोदम में रखे कक्षा पहली से तीसरी तक का एफएलएन शिक्षण सहायक सामाग्री (पुस्तक) 34 हजार 472 किताब की चोरी कर ले गया है। इसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है।

यह गोदाम प्राथमिक शाला बैरागपारा (पंडरिया) में है। वहीं, 34 हजार 472 नग किताब की चोरी होने पर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि जिले में पहली बार दो लाख रुपये कीमत के किताब चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री साय ने डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री साय ने डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ की दी स्वीकृति रायपुर: छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की आज 20वीं बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं और अधोसंरचना के लिए राशि स्वीकृत की गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठख में मुख्य […]

You May Like

You cannot copy content of this page