ग्राम पंचायत बिरकोना में नव स्थापित सोलर प्लांट का कलेक्टर ने किया निरिक्षण

ग्राम पंचायत बिरकोना में नव स्थापित सोलर प्लांट का कलेक्टर ने किया निरिक्षण
AP न्यूज़ पंडरिया : पण्डरिया ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम बिरकोना ने नव स्थापित सोलर प्लांट का निरिक्षण आज कलेक्टर कबीरधाम के द्वारा किया गया, क्रेड़ा के अधिकारियो ने प्लांट की विस्तृत जानकारी प्रदान की व प्लांट की छमता के बारे में बताया प्रतिदिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक सोलर लाईट आटोमेटीक चालू व बंद होता है.
पण्डरिया बजाग रोड व्यस्त मार्ग होने के कारण बिरकोना में अँधेरे की वज़ह से आये दिन दुर्घटना होता था अब सोलर लाईट की स्थापना से ग्रामीणों के साथ साथ इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को भी होगा, उक्त कार्य सरपंच सविता देवी के प्रयासों से आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है, ग्रामीणों ने बताया की जिस तरह से कुछ वर्षों से ग्राम पंचायत बिरकोना में विकास की गंगा बही है वो जागरूक सरपंच के प्रयासों से संभव हो पाया है,
ग्रामीणों ने कलेक्टर से पानी टंकी निर्माण स्थल के पास से अवैध कब्जे हटाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया कलेक्टर ने शीघ्र हटाने का निर्देश एस डी एम पण्डरिया को दिया |