ChhattisgarhKabirdham
प्रदेश की भाजपा सरकार छोटे छोटे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है – नविन जायसवाल
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : प्रदेश की भाजपा सरकार छोटे छोटे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है । पंडरिया ब्लॉक के कोडवा गोदान स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चों को माजदा गाड़ी में भरकर लगभग 35 किलोमीटर से बैंक के काम के लिए पंडरिया लाया गया ।
नविन जायसवाल आगे कहा कि इससे साबित होता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार बच्चों के जीवन के साथ कैसा खिलवाड़ कर रही है । ऐसे ही पिकप में सेमरहा के ग्रामीण पिकप में तेंदूपत्ता तोड़ने कांदावानी गए थे,जिसमें लोगों को ठूस ठूस कर भरा गया था जिससे पिकप के पलटने से 19 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी । फिर से शासन प्रशासन मौन है ।