AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
रिपोर्टिंग चन्द्रभूषण यदु साल्हेवारा
साल्हेवारा – प्राप्त जानकारी अनुसार साल्हेवारा खादी में शाम 6 बजे धीरज यादव पिता शंकर यादव का आरोपी सीताराम पटेल ने चाकू से मारकर हत्या किया । जिसकी सूचना पर साल्हेवारा पुलिस द्वारा पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल बना हुआ है एवं ग्राम वासियों एवं परिजनों द्वारा शव को नहीं उठाने दे रहें हैं व आरोपी को मृतक के परिजनों ने मौके पर बुलाने की मांग कर रहें हैं। पुलिस स्टाफ कमी होने के कारण गंडई, खैरागढ़ ,बकरकट्टा, मोहगांव से पुलिस बल तैनात कराने की तैयारी चल रही है।मौके पर सरपंच पटेल एवं ग्रामवासीयों के समक्ष मृतक का पंचनामा किया गया है।