AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
रिपोर्टिंग चंद्रभूषण यदु साल्हेवारा जिला केसीजी
खैरागढ़ – दुर्ग संभाग के खैरागढ़ जिले के छुईखदान जनपद पंचायत अंतर्गत साल्हेवारा से लगा मध्यप्रदेश सीमा खादी ग्राम में धीरज यादव पिता शंकर यादव को उसी गांव का रहने वाला सीता राम पटेल पिता सगेलाल पटेल ने धारदार हथियार चाकू से निर्ममता पुर्वक गोद गोद कर मौत की नींद सुला दिया।
घटना स्थल ग्राम खादी के गौठान का है जहां पर मृतक धीरज यादव को क्यों और कैसे मारा कारण अज्ञात है।आरोपी सीता राम पटेल हत्या करने के बाद साल्हेवारा थाना में सरेंडर कर दिया है ।
वही मृतक के पिता शंकर यादव बड़े पिता जी शिव यादव एवं परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है।मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचे साल्हेवारा पुलिस को शव को नहीं उठाने दे रहें थे। परिजनों का मांग था जब तक आरोपी सीता राम को यहां घटना स्थल में नही लाया जाता तब तक लाश नही उठाने की जिद पर अड़े रहे। लेकिन भारी मशक्कत समझाइश के बाद परिजन माने पंचनामा सरपंच पटेल एवं ग्राम वासियों के द्वारा कराया गया।
पुलिस बल घंटे-दो घंटे पश्चात गंडई छुईखदान बकरकट्टा मोहगांव साल्हेवारा के साथ पहुंचे साथ ही अपर कलेक्टर ठाकुर साहब एस डी एम रेणुका रात्रे एस डी ओ पी गंडई श्री मोहले ने ग्रामीणों एवं परिजनों को कार्यवाही कर दोषी सीता राम पटेल को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद ग्रामीण एवं परिवार के माने और शव को पुलिस अपने साथ साल्हेवारा थाना लेकर गया है जिसका पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जायेगा ।साथ में परिजनों ने पुलिस के साथ साल्हेवारा थाना में है ।आगे की कार्यवाही जांच होने के पश्चात ही पता चलेगा क्यों और कैसे मारा परिजनों की मांग है। आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए।