BilaspurChhattisgarhखास-खबर

शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी को मोपका पुलिस ने किया गिरफ्तार

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR STATE REPORTER CHATTISGARH


थाना सरकंडा चौकी मोपका जिला बिलासपुर
अपराध क्र 1408/2024 धारा 376(2), (N) भादवि,


आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

आरोपी – रंजीता कुमार गौड़ा पिता भांजा किशोर गौड़ा उम्र 20 वर्ष पता बडा पड़ा थाना भांजा नगर जिला गंजम उड़ीसा

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.11.2024 को प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी रंजीता कुमार निवासी उड़ीसा से मोबाइल के माध्यम से जान पहचान हुआ था जो दिनांक 15.04.2022 को आरोपी रंजीता कुमार ने पीड़िता को साईं अनंत होटल मोपका मे बुला कर शादी करने का झांसा देकर पीड़ता के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर शारीरिक सम्बन्ध बनाया की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा मे अपराध क्रमांक 1408/2024 धारा 376(2)(N) भा द वि कायम कर विवेचना मे लिया गया | आरोपी के पता साजी के दौरान आरोपी के दुवारा पीड़िता को मोबाइल से फोन कर बताया की वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से विशाखापट्नम से मुंबई जा रहा वहा से दुबई भाग जायेगा बताने पर वरिष्ठ अधिकिारियो को अवगत कराया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय  रजनेश सिंह द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , श्री उड़यन बिहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन)  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीलेश पांडेय के नेतृत्व मे चौकी मोपका प्रभारी उपनिरीशक रामनरेश यादव आरक्षक दीपक खांडेकर के दुवरा तत्काल मुंबई जा कर छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई के सामने से आरोपी रंजीता कुमार गौड़ा को अभिरक्षा मे लेकर मोपका चौकी सरकंडा लेकर आये आरोपी से पूछताछ किया गया जो बताया की पीड़िता की रिपोर्ट बाद से भाग कर दुबई जाने का योजना बनाया था जो उड़ीसा से दुबई का जाने का पासपोर्ट व वीजा तैयार करवाकर विशाखापट्नम से मुंबई आया और दिनांक 28.11.2024 को दुबई जाने वाले थे तथा दिनांक 15.04.2024 को पीड़िता को शादी करने का झांसा मे लेकर साईं अनंत होटल मोपका मे लाकर बलात्कार कर शारीरिक सम्बन्ध बनाना बताया आरोपी के दुवरा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी रंजीता कुमार गौड़ा पिता भांजा किशोर गौड़ा उम्र 20 वर्ष पता बडा पड़ा थाना भांजा नगर जिला गंजम उड़ीसा को विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया I

विशेष योगदान – उप निरीक्षक रामनरेश यादव , आर दीपक खांडेकर व साइबर सेल का रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page