ChhattisgarhKabirdham
विधायक भावना बोहरा ने दीपावली से पहले क्षेत्र के किसानों को दिया खुशियों की सौगात.. रिकवरी जारी

विधायक भावना बोहरा ने दीपावली से पहले क्षेत्र के किसानों को दिया खुशियों की सौगात.. रिकवरी जारी
AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में दिनांक 01/11/2023 से 4/4/2024 तक के गन्ना रिकव्हरी राशि के बकाया भुगतान हेतु आज 7739 किसानों के खाते में दूसरी किश्त 40,64,0623 की राशि का भुगतान किया गया। बाकी शेष राशि का भुगतान भी किसानों को जल्द ही हस्तांतरित की जाएगी।