ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाईल्ड लाईन इंडिया फॉउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाईन परियोजना


कवर्धा – मंत्रालय भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग और चाईल्ड लाईन इंडिया फॉउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति क्रियान्वित चाईल्ड लाईन परियोजना 1098 कबीरधाम के द्वारा जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति के निर्देशानुसार चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक के नेतृत्व में आज विश्व टी० बी० दिवस के अवसर पर दिनाँक 24 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत गांगपुर विकासखण्ड स0 लोहारा में बच्चों कि सुरक्षा के लिए ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था समिति एवं सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग टास्क फोर्स सदस्य छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। बच्चों के द्वारा मोबाईल फोन के इस्तेमाल में सावधानी बरतें, वीडियो गेम, पबजी, फ्री फायर जैसे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े हुए खेल को रोकथाम करें। अपने बच्चों पर ध्यान देवें कि वह मोबाईल में क्या गतिविधि कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण के संबंध में कहा कि जैविक खेती, खाद्य पदार्थों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम करें। कुपोषण के कुचक्र को तोड़ने के लिए तरिके भी बताया। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन 1098 की मदद कभी भी बच्चों की सुरक्षा के लिए ले सकते हैं। उन्होंने चाइल्ड लाइन में कॉल करने वाले व्यक्ति की गोपनीयता के संबंध में भी बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित राजेश कुमार गोयल कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि 24 मार्च को पूरे विश्व में टी० बी० दिवस को मनाया जाता है।

24 मार्च को ही टी० बी० की खोज किया गया था। जिसके याद में टी० बी० दिवस मनाया जाता है। उन्होंने टी० बी० बीमारी के लक्षण बताया जिसमें पिछले दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम में खून आना, भूख न लगना, वजन का कम, सीने में दर्द होना । उन्होंने कहा कि टी० बी० बीमारी लाइलाज मर्ज नहीं है। इसका समय पर जांच के बाद शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क ईलाज, दवा उपलब्ध है। छह माह के नियमित दवा सेवन टी० बी० बीमारी मुक्त हो सकते है। चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक चाईल्ड लाईन ने कहा कि चाईल्ड लाईन राष्ट्रीय 24 घंटे आपातकालीन निःशुल्क फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण के जरूरतमंद है। यदि कोई भी व्यक्ति अनाथ, गुमशुदा, लावारिस, घुमंतू, बेघर, बेसहारा, बीमार, भीख मांगने वाले, कबाड़ी बीनने वाले, बाल श्रमिक एवं आश्रय के जरूरतमंद बच्चे देखते हैं तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन करके मदद प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रामलाल पटेल टीम मेम्बर चाईल्ड लाईन ने बच्चों को गुड टच एवं बेड टच की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बाल विवाह रोकथाम अधिनियम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत खाद्य पदार्थों, पोषण आहार, खान पान की प्रदर्शनी लगाया है। जिसका सभी ग्रामीणों ने अवलोकन किया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जगमोहन पटेल उपसरपंच, आशीष तिवारी प्रधान पाठक, नारायण कुमार पटेल ग्राम रोजगार सहायक, प्रेमदास झरिया, दिनेश निषाद, नारायण सिंह शिक्षक, पलटू राम पटेल पूर्व पंच, गोपाल राम पंच, गौकरण प्रसाद तिवारी ग्राम प्रमुख, सिलोचनी,सुभद्रा तिवारी, अमीना, हेमलता, जमुना आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्मला पटेल मितानिन,बी0 दास कोटवार, चंद्रकांत यादव केन्द्र समन्वयक, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, तबस्सुम खान, महेश निर्मलकर, रामलाल पटेल के साथ बच्चों एवं ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>