कुबा के ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
AP न्यूज़ पंडरिया-नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ कुबा के युवा ग्रुप व ग्रामीणों ने श्रावण सोमवार के अवसर पर गांव के मन्दिर परिसर में सड़क किनारे 30 पौधे लागए ।इस दौरान आंवला, जामुन, आम, जामरुल, चेरी, पाम, रेड पाम, चाइना फेन पाम, चंपा, सवर्ण चम्पा, नरगिस, मधुकामनी सहित कुल 30 पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष पौधे रोपित किया जाता है।साथ ही इनकी सुरक्षा की जाती है। विगत 3 -4 वर्षों से कुबा खुर्द के ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण समिति के मार्गदर्शन व कुबा के मोहन सिंह(राजू) के नेतृत्व के पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान पर्यावरण समिति के मोहन राजपूत, अनुराग सिंह ठाकुर, मोहन सिंह(राजू), गोविंद रजक, यंग कुबा ग्रुप, गोविंद सिंह, सुरेश धुर्वे, नरेश धुर्वे, योगेश कुमार, सुखदेव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।