
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स बनी IPL चैम्पियन, फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया

नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) की चैम्पियन बन गई है. अपने डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में इतिहास रचा है. 29 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी. शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अपनी टीम को आईपीएल चैम्पियन बनाया.
पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही गुजरात टाइटन्स पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आई और यहां भी ऐसा ही हुआ. कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को फ्रंटफुट से लीड किया, पहले बॉलिंग करते हुए 3 विकेट लिए और बाद में बल्लेबाजी (34 रन) में कमाल कर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिला दी. फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 130 का स्कोर बनाया, जवाब में हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी के दमपर गुजरात ने इस टारगेट को हासिल कर लिया.
पूरे टूर्नामेंट में दिखा गुजरात का जलवा
गुजरात टाइटन्स की टीम शुरुआत से लेकर अंत तक मैच पूरे टूर्नामेंट अपना जलवा बिखेरती रही. लीग फेज़ खत्म होने पर गुजरात टाइटन्स प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही, फिर क्वालिफायर-1 में जीत हासिल कर उसने फाइनल में सबसे पहले जगह बनाई. और अब फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर टीम चैम्पियन भी बन गई है.
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी हुई फेल
पूरे सीजन में जिस टीम के प्लेयर के पास ऑरेन्ज कैप रही हो, उसी टीम की बल्लेबाजी ने फाइनल में दगा दे दी. राजस्थान फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में सिर्फ 130 रन ही बना पाई. ऑरेन्ज कैप होल्डर जोस बटलर ने इस मैच में 39 रन बनाए, यह काफी धीमी पारी थी लेकिन इसके बाद वह टीम के टॉप स्कोरर रहे.
जोस बटलर के बाद यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. गुजरात टाइटन्स की शानदार बॉलिंग के आगे राजस्थान की बैटिंग फेल साबित हुई. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 3 विकेट लिए, जबकि स्टार बॉलर राशिद खान ने सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग जीतने वाली टीमों की लिस्ट
1. 2008- राजस्थान रॉयल्स
2. 2009- डेक्कन चार्जर्स
3. 2010- चेन्नई सुपर किंग्स
4. 2011- चेन्नई सुपर किंग्स
5. 2012- कोलकाता नाइट राइडर्स
6. 2013- मुंबई इंडियंस
7. 2014- कोलकाता नाइट राइडर्स
8. 2015- मुंबई इंडियंस
9. 2016- सनराइजर्स हैदराबाद
10. 2017- मुंबई इंडियंस
11. 2018- चेन्नई सुपर किंग्स
12. 2019- मुंबई इंडियंस
13. 2020- मुंबई इंडियंस
14. 2021- चेन्नई सुपर किंग्स
15. 2022- गुजरात टाइटन्स।