पीएम श्री सेजेस पंडरिया में समर कैंप सम्पन्न, बच्चों की प्रतिभा निखारने का अभिनव प्रयास

पंडरिया। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएम श्री सेजेस, पंडरिया में 15 मई से 24 मई तक समर कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस समर कैंप का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं का विकास करना था। कैंप में प्रतिदिन प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक विभिन्न रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया।
प्राचार्य श्री जी.आर. साहू ने जानकारी दी कि समर कैंप के दौरान कला, संगीत, योग, खेलकूद, स्पोकन इंग्लिश, कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.), करियर गाइडेंस एवं लाइफ स्किल्स जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया। इन गतिविधियों के संचालन हेतु विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। साथ ही, बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
कैंप के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समर कैंप का द्वितीय चरण 26 मई से 01 जून तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप इस चरण में भारत की बहुभाषी संस्कृति की समझ विकसित करने हेतु विद्यार्थियों को कम से कम एक नवीन भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों की भाषाओं की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी। इस कार्य हेतु संबंधित भाषा के जानकार शिक्षक अथवा विशेषज्ञ व्यक्तियों की सहायता ली जाएगी एवं इंटरनेट पर उपलब्ध ऑडियो-विजुअल सामग्री का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि भाषा शिक्षण को रोचक एवं सहज बनाया जा सके।
यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल सिद्ध हो रही है।
