खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अवैध शराब पर लगाम 111 मामले दर्ज, 101 गिरफ्तार


खैरागढ़, दिनांक 21 जून 2024: जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर लगातार रोक लगाए जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। नवीन जिला गठन के बाद से अब तक 111 मामले दर्ज कर 101 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 619 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत ₹1,44,317 है। कच्ची शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए 1965 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है और 2 दोपहिया वाहनों को भी जप्त किया गया है।
ग्राम पंचायत उदयपुर में मदिरा दुकान खोलने की अफवाहों को खारिज करते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत उदयपुर में मदिरा दुकान खोलने की कोई योजना नहीं है।
अवैध शराब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी डिगेश कुमार देवांगन (9131502113), सहायक जिला आबकारी अधिकारी तपन सोरी (6267369261), आबकारी उप निरीक्षक विजयेन्द्र कुमार (8839362234) और आबकारी उप निरीक्षक प्रभाकर सिरमौर (7987302521) से संपर्क किया जा सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।