Chhattisgarh

श्री राम पब्लिक स्कूल रबेली में भव्य वार्षिक उत्सव व विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कवर्धा : श्रीराम कल्याण शिक्षण समिति कवर्धा द्वारा संचालित श्रीराम पब्लिक स्कूल रबेली वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया | वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री लालजी चंद्रवंशी, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री मोहेंद्र शाह, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, श्री राजेश शुक्ला, श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी, श्री दिनेश साहू, श्री दुलीचंद साहू, श्री राम प्रसाद चंद्रवंशी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व शहीद नरेंद्र शर्मा जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजन कर किया गया।

अतिथि स्वागत के उपरांत संस्था के प्राचार्य दुलेश चन्द्रवंशी ने विद्यालय के विकास कार्य को बतलाया की श्रीराम पब्लिक स्कूल रबेली आज 10 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों को नई दिशा दे रहा है। स्कूल के 3 छात्रों का नवोदय में चयन, संपूर्ण विद्यालय सीसीटीवी की निगरानी में होने के कारण सुरक्षित है। बच्चों को ऑनलाइन प्रोजेक्टर से पढ़ाई के साथ स्वयं का दो मंजिला विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के पास अपनी 6 स्कूली बस है जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्र के बच्चों को संस्था अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कराकर देश की नई पीढ़ी को शिक्षित कर अपनी भूमिका निभा रही है।

मुख्य अतिथि श्री लालजी चंद्रवंशी ने छात्रों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि श्री राम पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार लेकर चल रही है और आज रबेली को शिक्षा नगरी बना दिया है। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी जिस में शिव तांडव स्त्रोत, आज संडे है, एक बटा दो दो बटे चार और साथ ही सबसे अधिक स्वच्छता संदेश थीम पर छात्रों द्वारा किये गए नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा।

रबेली में पहली बार हुआ कवि-सम्मेलन

सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के साथ ही विराट कवि सम्मेलन का आयोजन संस्था द्वारा किया गया था जिसमें राज्य के कवियों ने अपना काव्य पाठ कर दर्शकों का दिल जीत लिया। स्कुल संचालक श्रीमती कंचन देवी चंद्रवंशी के स्नेह आमंत्रण व वार्षिकोत्सव के अवसर पर रबेली में पहली बार कवि-सम्मेलन का आयोजन 29 फरवरी को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजनादगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय, द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। शहीद नरेन्द्र शर्मा के गांव-दुल्लापुर में रहने वाले युवा गीतकार प्रेमिश शर्मा ने वीणापाणी की वंदना कर कवि सम्मेलन को आरंभ किया। कवि विरेन्द्र चन्द्रवंशी ने कविता की परिभाषा अपने छंद के माध्यम से बताया। वहीँ कवि पारसमणी शर्मा व दिनेश ठाकुर की ओज रचनाओ से पुरा पंडाल राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत हो गया।

कॉमेडी किंग के नाम से मशहुर कवर्धा के कौशल साहू लक्ष्य ने अपने पैरोड़ी से खूब तालियाँ बटोरी। कवि प्रेमिश शर्मा ने जीवन दर्शन पर बेहतरीन गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बेमेतरा से आये शायर रूपेश पाण्डेय रकी़ब के गज़लों ने कवि सम्मेलन को नई ऊँचाई प्रदान करने का कार्य किया। वहीँ कवि बृजकिशोर पाण्डेय ने अपनी रचनाओं से लोगो को वाह-वाह कहने पर मजबुर कर दिया। रात्रि 11 बजे तक चले कवि-सम्मेलन का संचालन लोरमी से आये हास्य-श्रृंगार कवि संस्कार साहू ने अपने चुटीले अंदाज से अंत तक समां बांधे रखा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज.पं.कवर्धा के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री दिनेश चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, श्री नंदलाल चन्द्राकर, श्री रामकुमार बंजारे, श्री अमित चन्द्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री प्रमोद शुक्ला, रबेली सरपंच प्रतिनिधि श्री दिनेश साहू, श्री सुशील चेलक, श्री हरीश तिवारी, श्री शुभम शर्मा तथा आसपास के ग्रामीण व विद्यालय परिवार उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में कवियों ने कविता पाठ कर रात भर दर्शकों को हंसाते गुदगुदाते रहे कार्यक्रम का मंच संचालन रमाकांत चन्द्रवंशी ने किया व आभार प्रदर्शन श्री प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम में संचालन समिति के अध्यक्ष श्रीमती कंचन देवी चन्द्रवंशी व पुरी कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम के अंत तक बनी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page