ग्राम बिपतरा में गोवर्धन (गिरिराज) पर्वत बनाकर बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा करते हैं
AP न्यूज़ कवर्धा : ग्राम बिपतरा में गोवर्धन (गिरिराज) पर्वत बनाकर बड़े ही धूमधाम से गोवर्धन पूजा करते हैं,साथ ही हलवा का प्रसाद पूरे ग्रामवासियों को वितरण करते हैं पूरे गांव में खुशी का माहौल बना रहता है।
जिसमें मुख्य रूप से श्री शिवविलास शर्मा जी, ग्रामाचार्य श्री राजू शर्मा जी, सोनलाल चंद्राकर,भानुप्रताप चंद्राकर, व्यास चंद्राकर, सहदेव चंद्राकर, अंगराज चंद्राकर व समस्त ग्रामवाशी शामिल हुए।