23 जनवरी 2023 से प्रदेश भर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मिनी आंगनबाड़ी केंद्र रायपुर बूढ़ा तालाब में महापड़ाव में जाने के लिए तैयार
AP न्यूज कवर्धा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त मंच की कल 23 जनवरी 2023 से प्रदेश भर के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका मिनी आंगनबाड़ी केंद्र सभी कबीरधाम जिला की रायपुर बूढ़ा तालाब में महापड़ाव में जाने के लिए तैयार हैं ।कबीरधाम जिला की जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ जिला कबीरधाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की संयुक्त मंच के बैनर तले कल 23 तारीख से सभी प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनबाड़ी,क्रेश कार्यकर्ता ,सभी हड़ताल पर चले जाएंगे सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर लगेगी ताला, हमारे कबीरधाम जिला में 1684 केंद्र है जिसमें 32 सौ कार्यकर्ता सहायिका कबीरधाम जिला से रायपुर महापड़ाव के लिए पहुंचेंगे और भारी तादाद पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से दूरदराज की जिले जैसे जसपुर ,बलरामपुर, सूरजपुर ,कोरिया, सुकमा दंतेवाड़ा ,बीजापुर नारायणपुर जिला से भी कार्यकर्ता एवं सहायिका निकाल चुके हैं और कल सुबह 23तारीख से रायपुर पहुंच आएंगी।
राज्य सरकार द्वारा अपने चुनावी वायदे को पूरा कराने के लिए पूरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मैदान पर उतर चुकी है , कबीरधाम जिले कि चिल्फी घाटी परियोजना का बैठक झलमला में लिया गया और रायपुर जाने कि जंगल क्षेत्र के बहनों को माहापडाव कि जानकारी जिला अध्यक्ष सोनबाई बंजारे, जिला उपाध्यक्ष पत्रिका, चिल्फि, परियोजना अध्यक्ष,रानी,कवर्धा परियोजना अध्यक्ष अंजु अवस्थी दशंरगपुर परियोजना अध्यक्ष द्रोपती एंव समस्त कार्यकर्ता के द्वारा रायपुर जाने कि तैयारी करवाया गया, हमारी प्रमुख मांगे हैं कि हमें शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक कलेक्टर दर पर मान दिया दिया जाए नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन,मिनी आंगनबाड़ी एवं प्रेस कार्यकर्ता को तत्काल आंगनबाड़ी में तब्दील किया जाए, रिटायरमेंट के बाद कार्यकर्ता को पांच लाखऔर सहायिका को तीन लाख दिया जाए, कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शत-प्रतिशत भर्ती लिया जाए एवं सहायिका बहनों को कार्यकर्ता पद पर पदोन्नत दिया जाए , पोषण ट्रैकर में काम करने के लिए मोबाइल एवं नेट पर नहीं देते तब तक कार्य न लिया जाए इन मांगों को लेकर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दे रही है ।
धरना एवं यह पांच दिवसीय महापड़ाव पर निकल चुके हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के विभिन्न संगठनों के द्वारा एक संयुक्त मंच बना करके एक बार फिर से सरकार का ध्यान आकर्षण हेतु दिनांक 23 से 27 तक रायपुर राजधानी मुख्यालय में पांच दिवसीय संयुक्त मंच के आवाहन पर यह महापड़ाव संचालित है जिसकी सूचना प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा 30 दिसंबर को सरकार को दे चुके हैं उनके बाद भी सरकार हमारे अधिकार के लिए कुछ भी नही किएहै और हड़ताल मे जाने वाले इस हड़ताल को दबाना चाहती है और बूढ़ा तालाब में हम महिलाओं को शांतिपूर्ण प्रदर्शन मे बैठने के लिए स्वीकृति देने से भी आनाकानी कर रही है, लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इस बात की परवाह नहीं करते हुए भी शांतिपूर्ण रूप से धरना स्थल पर और हड़ताल में जाने के लिए तैयार हैं संयोजक मंडल श्री पद्मावती साहू, सरिता पाठक ,रुकमणी ठाकुर, हेमा भारती, गजेंद्र झा के द्वारा संयुक्त मंच रूप देते हुए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को अपील किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर के सफल बनाएं।