AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में समर्थ अभियान के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम थाना गातापार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ीपार में लिखित व शारीरिक परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण केसीजी पुलिस द्वारा दिया जा रहा है समर्थ अभियान के होनहार छात्र चंद्रेश यादव 21 वे राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता 2024 के हाई जंप में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान,,(गोल्ड मेडल) प्राप्त किया है साथ ही इसी वर्ष अग्निवीर योजना के अंतर्गत 03 प्रशिक्षणार्थियों का थल सेना व नेवी में चयन हुआ है। पूरे जिलेवासी की ओर से और केसीजी पुलिस की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं💐