चतुर्थ राज्य स्तरीय रोड एवं माउंटेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता 2024-2025 सफलतापूर्वक संपन्न



AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG


साल्हेवारा खैरागढ़ के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम
साल्हेवारा -साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ खैरागढ़ जिला के सचिव जनक लाल साहू अध्यक्ष संतन साहू तथा प्राचार्य बहादुर सिंह खुसरो ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि चतुर्थ राज्य स्तरीय रोड एवं माउंटेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 27 अक्टूबर 2024 को साल्हेवारा जिला खैरागढ़ छुईखदान गडई में किया गया जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनंदगांव थे।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों (खैरागढ़, दुर्ग, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर बालोद आदि) के साइक्लिस्ट खिलाड़ियों ने भाग लिया। अन्य जिलों से आए खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन व्यवस्था सेजेस साल्हेवारा में की गई थी । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रतीक मनोध्या ( प्रेसिडेंट ऑफ कमिश्यर पैनल), विशेष तिवारी (NIS), टेक्निकल ऑफिशियल देवप्रकाश वर्मा, अभिषेक जायसवाल, शैलेंद्र कुमार, योगेश्वर कुमार साहू ने अपनी सेवाएं दी।
रोड एवं माउंटेन बाइक दोनों ही प्रतियोगिता में टाइम ट्रायल इवेंट का आयोजन किया गया। बहादुर सिंह खुसरो प्राचार्य सेजस स्कूल सालेवाडा ने बताया कि खैरागढ़ की टीम मुख्यतः साल्हेवारा से ही है
तथा अधिकांश खिलाड़ी उनके शाला के ही हैं जिनको विगत 1 माह से कोच श्री विशेष तिवारी ( एन.आई.एस., माउंटेन बाइक इवेंट स्पेशलिस्ट) से कोचिंग प्रदान कर रहे हैं और इस अल्पकाल कोचिंग में ही खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया है। कोच श्री विशेष तिवारी ने बताया कि साल्हेवारा के खिलाड़ी अत्यंत मेहनती है, वनांचल वातावरण के चलते इनमें अत्यंत ऊर्जा है। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव श्री विनायक चन्नावार ने बताया कि यहां के बच्चे शारीरिक रूप से दक्ष है तथा खेल से प्रति उनकी रुचि है साइकिलिंग का खेल अत्यंत महंगा है।यदि यहां के समाजसेवी या प्रशासन उन्हें खेल के इक्विपमेंट दिलवाएं और सहायता प्रदान करें तो निश्चित तौर पर ये खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और आने वाले समय में अपने जिले का परचम लहराकर अपने जिले को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 4 से 7 दिसंबर 2024 तक पुरी(उड़ीसा) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा इसी प्रकार माउंटेन बाइक के खिलाड़ी जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइक्लिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्य अतिथि विक्रम सिंह ने इन्हें मदद करने का आश्वासन दिया है। जिला संघ के पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाइयां दी तथा शुभकामनाएं दी।