बाल एवं किशोर श्रम के उन्मूलन के लिए चल रहा व्यापक अभियान

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

खैरागढ़, 19 नवम्बर 2024//

कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के निर्देशान में जिले में बाल एवं किशोर श्रम के उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2024 तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत छोटे व बड़े प्रतिष्ठानों से “बाल एवं किशोर श्रम के उन्मूलन की दिशा में एक कदम” के रूप में बाल एवं किशोर श्रम के उन्मूलन को लक्ष्य तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। वही तिमाही आधार पर बचाव एवं पुनर्वास अभियान आयोजित किया जा रहा है। बाल एवं किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम,1986 के अनुपालन को सुनिश्चित किए जाने हेतु प्रभारी श्रमपदाधिकारी श्री संजय सिंह के मार्गदर्शन में श्रम निरीक्षक श्रीमती उज्जवल भोई एवं  लोकेंद्र वैष्णव, महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक  ज्योति राठौर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खैरागढ़ क्षेत्र में धारा 12 के तहत अधिनियम का पालन सुनिश्चित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतपत्र मुद्रण हेतु निविदा प्रक्रिया की तिथि बढ़ी

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG अब 28 नवम्बर 2024 तक ली जाएगी निविदा खैरागढ़, 20 नवंबर 2024// नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतपत्र मुद्रण हेतु आमंत्रित निविदा की तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है। अब 28 नवम्बर 2024 तक निविदा ली जाएगी। निर्वाचन शाखा […]

You May Like

You cannot copy content of this page